अल्पसंख्यक विकास कमेटी देवसर ने जरूरतमंदों को बांटा आवश्यक सामग्री
सिंगरौली अल्पसंख्यक विकास कमेटी के जिला के प्रभारी आबिद हुसैन अंसारी एवं ब्लाक अध्यक्ष देवसर महमूद अंसारी व उनके टीम के लोग जरूरतमंदों के बने मसीहा देवसर के जरूरतमंदों को बांटा आवश्यक सामग्री कहा इस कोरोना भयावाह बीमारी में अल्पसंख्यक विकास कमेटी अपने घर की ईद की खरीदारी न कर जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री बांटकर कहां की अल्पसंख्यक विकास कमेटी आज देश के विकट स्थिति में भी देश के साथ खड़ा है और सदैव खड़ा रहेगा अल्पसंख्यक विकास कमेटी देवसर के कार्यों को सराहा कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जनाब रियाजुद्दीन शेख साहब एवं मध्यप्रदेश विधिक सलाहकार अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी व रीवा संभाग के अध्यक्ष जनाब अशरफ अली अंसारी व देवसर के सामाजिक संगठन व वरिष्ठ समाजसेवी हाजी अब्दुल सत्तार अल्पसंख्यक विकास कमेटी के जिला के प्रभारी आबिद हुसैन अंसारी एवं ब्लाक अध्यक्ष महमूद अंसारी व उनकी टीम के कार्यों को सराहा कहा कि देश के विकट स्थिति में आप और आपकी टीम देश के साथ खड़ी है रब आपको खैरो बरकत सेहत अता फरमाए व गरीब मजदूरों को हिफाजत व मदद करने की तौफीक अता फरमाए