अवैध विस्फोटक सामग्री के खिलाफ नौडिहवा पुलिस की कार्यवाही अपने घर के सामने लगाया था पटाखों का दुकान

अवैध विस्फोटक सामग्री के खिलाफ नौडिहवा पुलिस की कार्यवाही
अपने घर के सामने लगाया था पटाखों का दुकान

चितरंगी । जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के नौडिहवा चौकी पुलिस ने बीते दिन शुक्रवार को अवैध विस्फोटक सामग्री जप्त करते हुये कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार बीते दिन शुक्रवार को प्रआर अमजद खान पुलिस चौकी नौडिहवा को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम लोहदा का संजय केमार केवट पिता फूलचन्द्र केवट उम्र 20 अपने घर के सामने अवैध विस्फोटक सामग्री बिक्री करने के लिए रखा है। मुखबिर की सुचना पर प्रआर अमजद खान हमराह एवं दो स्वतन्त्र साक्षी को लेकर ग्राम लोहदा संजय कुमार केवट के घर के सामने पंहुचा तो आरोपी संजय कुमार केवट सफेद रंग की बोरी में तीन पैकेट लैला-मजनू, कृष्णा छाप पटाखा जिसके प्रत्येक पैकेट में 5 पटाखा, दो पैकेट श्रीदेवी पटाखा, एक पैकेट मिलन हाईड्रो, जिसमें 10 पटाखा, एक पैकेट बेताब रस्सी बम 10 पटाखा, एक पैकेट स्टार कदवचे 5 पटाखा तथा एक बण्डल में 10 पैकेट फुलझरी कुल कीमत 3530 रुपये जो समक्ष गवाहान आरोपी के कब्जे से अवैध विस्फोटक सामग्री जप्त कर धारा 287 इदे एवं 5,9बी (1)(बी) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी थाना प्रभारी गढ़वा, उनि मनोज सिंह चौकी प्रभारी नौडिहवा, प्रआर प्रमोद बैस, अमजद खान, ओमप्रकाश शर्मा एवं आर पुष्पराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।