दो ऑटो वाहन चालकों ने एक युवक के साथ की जमकर मारपीट

दो ऑटो वाहन चालकों ने एक युवक के साथ की जमकर मारपीट
कोतवाली बैढ़न के माजन मोड़ चौराहा की घटना

सिंगरौली 18 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस से अपराधियों के खौफ धीरे-धीरे समाप्त हो रहे हैं। पुलिस की लुंजपुंज कानून व्यवस्था के चलते आये दिन शहर में मारपीट की घटनाएं आम बात हो गई है।
आज दिन शनिवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के माजन मोड़ पर एक युवक दूसरे ऑटो में बैठ रहा था। इसी बात को लेकर दोनों ऑटो वाहन चालक पहले आपस में कहा-सुनी किये, लेकिन युवक भी विफर गया। जहां ऑटो वाहन के चालको ने युवक की बेरहमी से मारपीट शुरू कर दिये। जबकि घटनास्थल पर मौजूद तमाशबीन बने रहे। हालात बेकाबू होने लगा, तब किसी तरह बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उक्त मामला कोतवाली में पहुंचा है, लेकिन शहर की बिगड़ी कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है।