आए दिन पुलिस प्रशासन एवं जनता के बीच पनप रहा असंतोष खेद जनक–अरविन्द
जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर अध्यक्ष श्री अरविंद सिंह चंदेल ने जिला कलेक्टर सिंगरौली को पत्र लिखकर खेद प्रकट करते हुए कहा है कि
आए दिन पुलिस प्रशासन दुकानदारों, किसानों एवम जनता के बीच टकराव होने के कारण जनता में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
आज दिनांक 10 मई को हिर्र्वाह रिलायंस सी एच पी के पास बैढन में, दो दिन पहले देवसर बाजार में पुलिस प्रशासन एवं जनता के बीच झड़पें हुई है जिससे जनता में असंतोष बढ़ता जा रहा है जिसका एक बिकराल रूप लेने की संभावना है ।।
कोविड 19 के दौरान जनता कर्फ्यू लगाए जाने से व्यापारियों ,सब्जी विक्रेताओं ,किसानों, मजदूरों को रोजी रोटी की समस्या के साथ सबको भुखमरी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है ।। यह वर्ग जी जान से मेहनत कर जैसे तैसे अपनी रोजी रोटी चलाता है सब्जी का धंधा एक कच्चा धंधा है जिसके उपजने के बाद बहुत दिनों तक स्टोर नही किया जा सकता है बड़ी मेहनत से किसान इसको उपजाता है और अपनी सारी पूंजी भी उसमे लगा देता है और जैसे ही इसे बेचने का समय आता, लॉक डाउन लग जाता है। पिछले दो वर्षों से लॉक डाउन लग जाने के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।।
किसानों के घरों में उत्पन सब्जियां सड़ रही है सिंगरौली जिले के किसानों, व्यापारियों एवं मजदूरों में पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार से आक्रोश बढ़ता जा रहा है इनके दर्द को समझने की जरूरत है,
*सभी पुलिस कर्मियों को आदेशित किया जाए, की इस संकट की घड़ी में मानवीय संवेदना के साथ लोगों से व्यवहार करें* । हम आग्रहकरते है कि प्रशासन के कोविड़ गाइडलाइन का पालन करते हुए किसानों, दुकानदारों ,मजदूरों, सब्जी एवं फल विक्रेताओं को अल्टरनेट डे के हिसाब से दुकानदारी करने की व्यवस्था कराई जाए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पिछली बार के लॉकडाउन जैसे इस बार भी व्यापार मंडलपदाधिकारियों सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों,श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एक ऐसा नियम बनाया जाए जिससे लोगों की रोजी रोटी बची रहे और लोगों को भुखमरी से बचाया जा सके।