विधायक ने किया फटाका विक्रय मेले का शुभारंभ
व्यापारियों से की उचित दामों पर पटाखे बेचने की अपील
दमोह। विधायक जयंत कुमार मलैया ने दीपावली पर्व के अवसर पर शुक्रवार को हटा नाका स्थित फटाखा विक्रय मेले का फीता काटकर किया शुभारंभ
इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।
दमोह – पूर्व वित्त मंत्री वर्तमान विधायक जयंत मलैया ने कहा कि दीपावली खुशियों और प्रकाश का पर्व है। व्यापारी भाइयों से आग्रह है कि वे उचित दामों पर पटाखों की बिक्री करें, ताकि हर वर्ग का नागरिक दीपावली का त्यौहार मना सके। साथ ही सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव व्यापारियों के साथ खड़ी है। दीपावली का यह पर्व वोकल फॉर लोकल की भावना को सशक्त बनाता है। सभी व्यापारी स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और ग्राहकों को उचित दर पर सामग्री उपलब्ध कराए।
इस अवसर पर सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष कपिल सोनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष तिवारी, सकल हिंदू समाज के नगर अध्यक्ष मोंटी रैकवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष रोहित, पार्षद मोनू राजपूत,लालू जैन,मयंक वाधवा,टोनी राय,विकास जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं व्यापारी उपस्थित रहे।