भैंसें निकालने के विवाद में चाचा ने पीटा भतीजे-भतीजियों को, चार बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती

भैंसें निकालने के विवाद में चाचा ने पीटा भतीजे-भतीजियों को, चार बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती

 

टीकमगढ़। जिले के देहात थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा गांव में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। भैंसें निकालने के मामूली विवाद को लेकर एक चाचा ने अपने तीन भतीजियों और एक भतीजे को बेरहमी से पीट दिया। घटना शुक्रवार की सुबह की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बच्चों के माता-पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं और उनके चारों बच्चे गांव में अकेले रहते हैं। शुक्रवार को भैंसें गायब हो जाने पर बच्चे उन्हें खोजने निकले थे। इस दौरान जब वे चाचा हरिशंकर अहिरवार के घर के दरवाजे से गुजर रहे थे, तो चाचा ने जानवरों को निकालने से रोक दिया। इसी बात को लेकर बहस बढ़ गई और हरिशंकर, उनके बेटे अमर अहिरवार और पत्नी सुधा ने मिलकर बच्चों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

मारपीट में आरती अहिरवार, उसकी दो बहनें और एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चों को बचाया और उन्हें तत्काल जिला अस्पताल टीकमगढ़ पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी चाचा और उनके परिजन बच्चों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है।

घायल आरती अहिरवार ने बताया, सुबह हमें किसी ने बताया कि हमारी भैंसें गांव के पास घूम रही हैं। हम उन्हें लेने जा रहे थे, तभी चाचा ने दरवाजे से जानवर निकालने से मना किया और हमें डंडों से मारने लगे। बहनें और भाई बचाने आए तो उन्हें भी पीटा गया।

फिलहाल पुलिस ने पीड़ित बच्चों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

गांव में इस घटना के बाद आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की अमानवीय हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी परिजन या पड़ोसी बच्चों पर इस तरह का अत्याचार करने की हिम्मत न जुटा सके।