बाहर कोरोना, घरों के नलों में गंदा पानी लापरवाही की भेंट चढ़ा ननी की अमृत जल योजना

बाहर कोरोना, घरों के नलों में गंदा पानी लापरवाही की भेंट चढ़ा ननी की अमृत जल योजना

सिंगरौली में आमजन कोरोना संक्रमण की परेशानियों से जूझ रहा है, लोगों को लॉकडाउन में घर पर ही समय बिताना पड़ रहा है। ऐसे समय में मोरवा के लोग के लिए पेयजल की भी समस्या खड़ी हो गई है। बीते 4 दिनों से नगर पालिक निगम द्वारा मोरवा के वार्डों में भेजा जा रहा पानी मटमैला व दूषित आ रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 4 दिनों से हो रही गंदे पानी की सप्लाई से लोगों के मन में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। वहीं इस कार्य से जुड़े कुछ लोगों का यह मानना है कि नगर निगम द्वारा भेजे जा रहे पानी को बिना साफ किये सीधे तौर पर बिजुल नदी से लेकर वार्डों में पहुंचा दिया जा रहा है क्योंकि पानी की सफाई के लिए फिटकरी एवं क्लोरीन मिलाकर एसटीपी प्लांट में उसे काफी समय तक घुमाया जाता है। जिससे गंदगी नीचे बैठ जाती है एवं साफ पानी ऊपर रह जाता है। जिसे फिर आगे सप्लाई किया जाता है। लगातार बुधवार को भी मटमैला पानी की सप्लाई देखकर नगर निगम के अधिकारियों ने अब वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई कराई है। जिसके बाद यह उम्मीद जताई जा रहे हैं कि कल से घरों में साफ पानी मुहैया कराया जाएगा। बहरहाल एक दो बारिश में ही सप्लाई किये जा रहा मटमैला पानी नगर निगम की महत्वकांक्षी अमृत जल योजना पर कई सवाल खड़े करता है।

*इनका कहना है*
2 दिन पूर्व काफी बरसात हुई थी जिससे सारा कचरा गेट पर जमा हो गया था आज मैने स्वयं पहुँचकर उसकी सफाई कराई है। वहीं दो केमिस्ट को बुलाकर पानी की जांच करवा रहा हूं। संभवत कल सुबह से साफ पानी मुहैया कराया जाएगा।
*अभय राज सिंह*
*नगर निगम अधिकारी*