अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस ” के अवसर बी एम एस ने नर्स और मेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस ” के अवसर बी एम एस ने नर्स और मेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया

आज दिनाँक 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर बी एम एस कार्यकर्ताओं ने एन सी एल की परियोजनाओं के हॉस्पिटलों में जाकर नर्स और मेडिकल स्टाफ को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया ।
इसी क्रम में ककरी , बीना , खड़िया सहित सभी परियोजनाओं के बी एम एस पदाधिकारियों ने कोविड से बचाव के तरीके अपनाते हुए हॉस्पिटलों के मेडिकल स्टाफ और नर्सों को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका सम्मान किया । वक्ताओं में अशोक मिश्रा मयाशंकर सिंह एवं अरुण कुमार दुबे ने बताया कि आज के कोविड जैसे महामारी में मेडिकल स्टाफ ने तमाम खतरों को स्वयं झेलते हुए भी जिस प्रकार महामारी से ग्रस्त आम कर्मचारी और जनता की देख रेख अथवा सेवा कर रही है वह निश्चित ही प्रसंसनीय व वंदनीय है ।
वैसे इस तरह के वातावरण में हमसको आज ही नही अपितु प्रतिदिन इन सभी के सुख दुख व व्यक्तिगत परेशानियों के बारे में भी चिंता करनी चाहिए जिससे इनका मनोबल गिरने न पाए ।
ककरी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अधिकारी ने बी एम एस टीम द्वारा हॉस्पिटल कर्मियों के सम्मान पर कहा गया कि इस तरह के कार्यक्रम से हॉस्पिटल कर्मचारियों का बहुत ही उत्साहवर्धन होता है उनके मन मे यह भाव जागृत होता है कि हमारे साथ भी आवश्यकता पड़ने पर विपरीत स्थितियों में ये लोग खड़े रहेंगे ।
ककरी में प्रमुख पदाधिकारी अरविंद सिंह , आर पी गुप्ता ,नारायण ,बीना में मनोज सिंह , प्रेम लाल , सी पी सिंह , खड़िया में सकल नारायण , सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य परियोजनाओं के अध्यक्ष सचिव , वेलफेयर बोर्ड सदस्य कार्यक्रम में तन्मयता से उपस्थित रहें । सम्मानित किए जाने वाली प्रमुख कर्मचारी दुर्गा , क्षमा सिंह , नीलम सिंह , सुमन , पुष्पा दुबे , रवि , पी पी पूरी आदि ने इस सम्मान पर कहा कि यह सम्मान या सोच किसी राष्ट्रवादी संगठन का ही हो सकता है इसके लिए ऐसे संगठन के हमसब आभारी है ।