सिंगरौली हनुमान मंदिर में किया हवन कोरोना महामारी से मुक्ति की प्रार्थना
सिंगरौली सहित पूरे देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है इंजेक्शन और दवाओं के लिए लोग भटक रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए लोग पूजा-पाठ और हवन का सहारा ले रहे हैं हवन कुंड पर यह पूजा पाठ करते हुए लोग जिले के बैढन जिला मुख्यालय से हैं असल में सिंगरौली जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान जी का मंदिर यहां आस्था का केंद्र है लोग दूर-दूर से दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के दर्शन करने आते हैं कोरोना वायरस संक्रमण जब तेजी से फैला हुआ है और लोग काल के गाल में समा रहे हैं ऐसे में यहां के प्रधान पुजारी राजेंद्र त्रिपाठी ने सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से हवन का आयोजन किया आज मंगलवार के दिन यहां पर कई भक्त जुटे जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से हवन कर कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए कलयुग के साक्षात भगवान कहे जाने वाले हनुमान जी से याचना की पुजारी और भक्तों का मानना है कि बजरंगबली सब पर कृपा करेंगे और इस कोरोना वायरस से सभी भक्तों को निजात मिलेगी।