कोरोना संक्रमण की कड़ी तोडने का करें प्रयास आर आर मीना कलेक्‍टर-सिंगरौली

कोरोना संक्रमण की कड़ी तोडने का करें प्रयास आर आर मीना कलेक्‍टर-सिंगरौली

जिला कलेक्‍टर श्री राजीव रंजन मीना ने सभी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायतों को इस आशय को निर्देश दिये है कि अपने क्षेत्रान्‍तर्गत दवाइयों का वितरण करायें साथ ही दवाइयों के सेवन हेतु पर्ची भी प्रदान करायें, कोई भी घर सर्वे से वंचित न रहें, हर घर में पहॅुच कर अनिवार्य रूप से सर्दी, जुकाम, खांसी से पीडित व्‍यक्तियों को दवा किट वितरण करावे। जिस गॉव में पॉजिटिव केस पाये जा रहे है वहॉ कंटेन्‍मेन्‍ट जोन बनाये जाने हेतु प्रस्‍ताव तैयार करें तथा कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराये ।
इस कार्य में किसी भी प्रकार से लापरवाही न बरती जाय ।