कलेक्टर का अपील जिलावासी कोरोना कर्फ्यू का शक्‍ती से पालन करें एवं प्रशासन का सहयोग करें

कलेक्टर का अपील जिलावासी कोरोना कर्फ्यू का शक्‍ती से पालन करें एवं प्रशासन का सहयोग करें

18 वर्ष से ऊपर के व्‍यक्ति अपने नजदीकी टीकाकरण केन्‍द्रों में पहॅुचकर लगवायें कोविड- वैक्‍सीन का टीका

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को मद्दे नजर रखते हुए कलेक्‍टर श्री राजीव रंजन मीना ने जिला वासियों से अपील किया है कि कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें ताकि जिले में कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सके । इसकी श्रृंखला को तोड़ने के लिए सावधानी बरतने की आवश्‍यकता है । उन्‍होने कहा है कि जिला वासी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जाने वाले विभिन्‍न अभियानों में सहभागिता करें एवं निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करें । कलेक्‍टर ने कहा कि अत्‍यावश्‍यक होने की स्थिति में ही घर से निकलें, बिना मास्‍क के घर से न निकलें, भीड़ वाले स्‍थानों पर जाने से बचे तथा सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करें । बाहर से आने वाले व्‍यक्तियों की जानकारी अपने पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक या पटवारी को दिया जाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्‍हे संस्‍थागत बनाये गये कोविड सेंटरों में होम कोरेन्‍टाइन कराया जा सके । कलेक्‍टर श्री मीना ने जिला वासियों से इस आशय की भी अपील किया है कि कोविड वैक्सीन से संबंधित किसी अफवाह/भ्रम में न पडें, कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु कोविड वैक्‍सीन का टीकाकरण कराया जाना अत्‍यंत आवश्‍यक है । 18 वर्ष से ऊपर के व्‍यक्ति जिन्‍हे वैक्‍सीन का टीका नही लगा है अपने नजदीकी टीकाकरण स्‍थल पर पहॅुचकर कोविड वैक्‍सीन का टीकाकरण कराये, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके ।