दूसरे दिन मिला तालाब में डूबे युवक का शव

दूसरे दिन मिला तालाब में डूबे युवक का शव

बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को मनिहारी स्थित तालाब में डूबे युवक गणेश नामदेव का शव गुरुवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम द्वारा बरामद कर लिया गया।

गौरतलब है कि बीते बुधवार दोपहर तालाब में बाइक धोने व नहाने गया गणेश हादसे का शिकार हो गया था। घटना के बाद से ही बरगवां पुलिस समेत एसडीईआरएफ की टीम युवक की तलाश की जाती रही परंतु अंधेरा होने की वजह से शाम को सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह होते ही दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और दोपहर तक युवक का शव तालाब से बरामद कर लिया गया। घटनास्थल पर शव मिलते ही भारी संख्या में लोग जमा हो गए। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।