नेशनल लोक अदालत की तैयारी के क्रम में बैंक अधिकारियों की बैठक संपन्न

सिंगरौली 23 अगस्त 2023 जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आर एन चंद के मार्गदर्शन में आगामी नेशनल लोक अदालत 9 सितंबर 2023 को आयोजित की जा रही है। लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में विभिन्न बैंकों के लंबित एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य राजीनामा संभव हो सके इस उद्देश्य से दिनांक 21.08.2023 को जिला न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर. एन. चंद की अध्यक्षता एवं विशेष न्यायाधीश श्री वारीन्द्र कुमार तिवारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभिषेक सिंह की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उपस्थित अधिकारियों से बैंक के अधिक से अधिक प्रकरणों को आगामी नेशनल लोक अदालत के समक्ष रखते हुये उनके निराकरण पर जोर दिया एवं बैंक अधिकारियों को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित करते हुये लोक अदालत में समझौते के माध्यम से उनका निराकरण करने संबंधी निर्देश जारी किये गये। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर श्री नितिन पटेल, यूनियन बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक श्री काजिम रजा, बैंक आफ महाराष्ट्र से निखिल कुमार कर्रहे, स्टेट बैंक आफ इंडिया से श्रीमती स्मृति मालवीय एवं अन्य बैंक से हीरेन्द्र सिंह, जय राम सोनी इन्दुशेखर सहित जिले के समस्त बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे ।