हर्रहवा ऐशडैम से राखड़ का शुरू हुआ रिसाव कई किसानों के फसलों को हुआ नुकसान

रिलायंस के शासन पावर प्लांट का ऐशडैम कभी भी धराशाई हो सकता है। जिससे आस-पास के कई गांव के लोगों के माल मवेशी खेत, मकान बर्बाद हो जाएंगे। वर्ष 2020 में हुई भीषण त्रासदी अभी भी लोगों के जेहन में कौंध रहा है, जिससे लोग भयभीत हैं।
आप नेता संदीप शाह के अनुसार ऐशडैम में लगातार रिसाव एवं मरम्मत के बीच डेम का राख निरंतर बह रहा है तथा डेम कई जगह डैमेज होता जा रहा है। मौका निरीक्षण कर अपने प्रतिनिधि के मंडल के साथ जिला पंचायत सदस्य एवं आम आदमी पार्टी नेता संदीप शाह ने बताया कि समय रहते जिला प्रशासन एवं परियोजना प्रबंधन ने सही कदम नहीं उठाया तो भयावह घटना हो सकती है। श्री शाह ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाते हुए घटनास्थल की स्थिति से अवगत कराया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में परियोजना का ऐशडैम ढह जाने से सैकड़ों एकड़ जमीन बंजर हो गई। वहीं अनगिनत मवेशी मारे गए। कई मकान राख के मलवे में दब गए। कई लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने काफी दुखी मन से कहा कि इस गूंगी बहरी सरकार में प्रभावित गांवों के लोगों कि पीड़ा दर्द नहीं सुना जा रहा है। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों को इस भयावह त्रासदी को लेकर आवाज उठाने अपील किया है। हर्रहवा में स्थापित ऐश डैम रात में पानी गिरने से डैम सीपेज करते हुए कई किसानों के खेतों में राखड़ और मलवा पहुंच गया है। एक दर्जन लोगों का फसल बर्बाद हो गयी है।