सवा सौ छात्र-छात्राएं स्कूटी पाकर हुए खुशी से गदगद

शासन द्वारा प्रदेश संचालित शासकीय हायर सेकन्ड्री विद्यालयो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क ई-स्कूटी, आईसीई स्कूटी प्रदाय मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण योजना के तहत सिंगरौली जिले के 127 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं देवसर विधायक सुभाष-रामचरित बर्मा, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर अरूण परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मॉ सरास्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये देवसर विधायक सुभाष-रामचरित बर्मा ने कहा कि स्कूटी पाकर छात्र-छात्राओं को चेहरे की खुशी देखते ही बन रहा है। मंै उन्हें बधाई देता हंू। अब छात्रा बिना किसी बाधा का शिक्षा प्राप्त करने के लिए कालेजो में जा सकेगे इससे उनके समय की बचत होगी। हमारे मुख्यमंत्री द्वारा जिले को अनेको सौगात दी गई। आज जिले मे मेडिकल कालेज, माईनिंग कालेज निर्माणाधीन है। अबवह दिन दूर नही जब जिले के छात्रो को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। बच्चे शुरूआत से ही उच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके इसके लिए जिले में सीएम राईज स्कूल संचालित है। अभिभावको को बच्चो स्कूल तक नही छोडऩा पड़े इसके लिए हमारे मुख्यमंत्री द्वारा परिवहन की भी व्यवस्था की गई। वही 12 वी में अच्छे परिणाम लाने वाले बच्चो को स्कूटी देने का कार्य भी मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जा रह है ताकि बच्चे आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के द्वारा भी प्रदेश सरकार की महत्वाकाक्षी योजनाओ के संबंध में उपस्थित जनो को अवगत कराया गया। समारोह के दौरान शहडोल जिले में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से किया गया। जहा मुख्यमंत्री के उद्बोधन को उपस्थित छात्र-छात्राओ व उनके अभिभावको सहित जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, डीपीसी आरएल शुक्ला एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, छात्रों के अभिभावक गण मौजूद रहे।
भांजे-भांजियों को उपहार में मिली स्कूटी रामलल्लू
इस अवसर पर उपस्थित छात्रों एवं उनके अभिभावको को संबोधित करते हुये विधायक श्री बैस ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन जब बच्चो के मामा अपने भाजे भाजियों को उपहार स्वरूप स्कूटी प्रदान कर रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के विकास के लिए संकल्पित है। प्रदेश सरकार द्वार संचालित जन कल्याणकारी योजनाऐ आज नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। विधायक श्री बैस ने कहा कि आज लाडली लक्ष्मी योजना से प्रदेश की बेटियों को लखपति बनाने का कार्य हमारे मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। वही लाडली बहना योजना के माध्यम से हर माह अपने बहनों को एक हजार रूपयें उपहार स्वारूप दिया जा रहा है। वह दिन दूर नही जब बहनों हर माह 3 हजार रूपयें तक लाडली बहना योजना के माध्यम से मिलेगे। आज मुख्यमंत्री द्वारा अपने भांजे-भाजियों को उपहार के रूप में स्कूटी प्रदान की गई है।