आप और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा लगातार किये जा रहे हमलों एवं आरोपों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए पलटवार किया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस पर भाजपा का कोई दबाव नहीं है। मोरवा पुलिस ने घटना के आरोपियों पर तत्काल भादवि की धारा 307 एवं एससी,एसटी सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी और पुलिस सर्चिंग कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार में ही आदिवासियों को पूरा सम्मान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चरण पादुका योजना के तहत पूरे प्रदेश में आदिवासी भाई, बहनों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस पार्टी मुद्दाविहीन हो चुकी है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से निम्र स्तर एवं ओरछी राजनीति करती आ रही है उसी का यह हिस्सा है।