आओ देखो अपना देश की भावना के साथ ग्लोबल आइकन बनने की दिशा में विश्व पटल पर आगे बढ़ता मध्य प्रदेश -राज्यमंत्री श्री लोधी
दमोह – संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “आओ देखो अपना देश” के आह्वान से प्रेरित होकर मध्य प्रदेश सरकार पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इस वर्ष का ट्रैवल मार्ट मध्य प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा ट्रैवल मार्ट है। मंत्री श्री लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार अब यह आयोजन हर वर्ष नियमित रूप से किया जाएगा ताकि हम पिछले वर्ष के कार्यों, योजनाओं और प्रगति का मूल्यांकन कर सकें।