दीपावली त्योहार के पूर्व शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न का करें वितरण : कलेक्टर श्री बैनल

दीपावली त्योहार के पूर्व शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न का करें वितरण : कलेक्टर श्री बैनल

सप्ताह में दो दिवस अनिवार्य रूप से पटवारी अपने हल्को में रहकर काश्तकारों के समस्याओं का करें निराकरण

सीएम हेल्पलाइन में सही जवाब दर्ज नहीं करने पर डीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी

सिंगरौली 13 अक्टूबर 2025 / दीपावली त्योहार के पूर्व जिले के सभी शासकीय खाद्यान्न दुकानों में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए तथा त्यौहार के पूर्व शत प्रतिशत पत्र हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण कराया जाना सुनिश्चित करे उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए।

OBJ कलेक्टर श्री बैनल ने राजस्व अधिकारियो से न्यायालयो में लंबित राजस्व प्रकरणो के निराकरण के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर से तहसील न्यायालयो का निरीक्षण करे। साथ ही यह सुनिश्चित करे कि कोर्ट निर्धारित समय पर संचालित हो तथा प्रकरणो का निराकरण किया जाये। कलेक्टर ने इस आशय के भी निर्देश दिए कि काश्तकारो की समस्याओ का निराकरण हल्के में ही किए जाने हेतु संबंधित क्षेत्रो के हल्का पटवारी अनिवार्य रूप से अपने हल्को में उपस्थित होकर समस्याओ का निराकरण करे एवं की गई कार्यवाही की जानकारी संबंधित तहसीलदार दिया जाना सुनिश्चित करे ताकि उनके द्वारा निराकरण किए गयें आवेदनो की जानकारी प्राप्त हो सके।
कलेक्टर ने दीपावली त्योहार को मद्देनजर रखते हुयें त्योहार के दौरान नकली खोवा मावा के जॉच हेतु सीएमएचओ को निर्देश दिए कि टीम गठित करे एवं अभियान चलाकर सैम्पलिंग जॉच हेतु भेजा जाना सुनिश्चित करे। वही राजस्व अधिकारियो को भी अपने अपने क्षेत्र में इस अभियान में विशेष सहयोग देने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग को निर्देश दिए कि सभी छात्रावासो में नियमित रूप से साफ सफाई, गुणवत्तायुक्त भोजन नास्ता एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाए उपलंब्ध कराये स्वंय भी भ्रमण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करे। इसी तरह से महिला बाल विकास अधिकारी को भी निर्देश दिए गए कि सभी आगनवाड़ी केन्द्र समय पर संचालित हो तथा शासन की योजनाओ से धात्री एवं गर्भवती महिलाओ को लाभान्वित कराये। इसके अतिरिक्त भी अपने विभाग से संबंधित योजनाओ का क्रियान्वन शत प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित करे। आप स्वंय भी क्षेत्र का भ्रमण कर प्रगति प्रतिवेदन देवे।

कलेक्टर ने समस्त विभागीय अधिकारियो को भी इस आशय के निर्देश दिए गए कि अपने अपने विभागो की जन कल्याणकारी योजनाओ का लक्ष्य के अनुरूप लाभान्वित पात्र हितग्राहियो को कराया जायें। लक्ष्य से कम पाये जाने पर संबंधित विभागीय अधिकारी पर जिम्मेदारी तय की जायेंगी। वही जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि लगातार वाहनो की जॉच करे कोई भी वाहन अवैध रूप से संचालित न रहे निर्धारित समय एवं तय रूट पर ही कोल परिवहन के भी वाहन चले। ताकि दुर्घटनाओ को रोका जा सके। वही माईनिंग अधिकारी को भी निर्देश दिए कि अवैध रूप से होने वाले रेत परिवहन की कड़ी निगरानी की जाये एवं इनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करे। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए
कलेक्टर ने समाधान विंदु एवं टीएल बैठक के लिए चिन्हित विंदुओ के साथ साथ सीएम हेल्प लाईन में लंबित आवेदनोतथा जन सुनवाई में प्राप्त आवेदनो के निराकरण की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि लंबित आवेदनो का शत प्रतिशत एक संप्ताह के अंदर निराकरण कर आगामी बैठक मे प्रगति प्रतिवेदन दिया जाये। वही 50 दिवस, 100 दिवस, 300 दिवस, 500 दिवस के सीएम हेल्प लाईन के लंबित आवेदनो के निराकरण की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करे। समय पर प्राप्त आवेदनो को अटैड करे एवं उनका निराकरण करे। वही महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनो का संतुष्टि पूर्वक जबाव नही दर्ज करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर प्रशांत त्रिपाठी, संजीव पाण्डेय, एसडीएम देवसर अखिलेश सिंह, एसडीएम सिंगरौली सुरेश जाधव, एसडीएम माड़ा नंदन तिवारी, एसडीएम चितरंगी सौरभ मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, माईनिंग अधिकारी आकांक्षा पटेल, सहायक संचालक कृषि मनोज सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एस. बी सिंह, डीपीसी आर. एल शुक्ला, आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप, डीपीओ जीतेन्द्र गुप्ता, जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुष्पराज सिंह सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।