मुआवजा व बीमा राशि की मांग को लेकर सीहोर जिले के किसानों ने निकाली विशाल ट्रेक्टर रैली मुख्यमंत्री व केन्द्रीय कृषि मंत्री के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच सौंपा ज्ञापन

मुआवजा व बीमा राशि की मांग को लेकर सीहोर जिले के किसानों ने निकाली विशाल ट्रेक्टर रैली
मुख्यमंत्री व केन्द्रीय कृषि मंत्री के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच सौंपा ज्ञापन

सीहोर। सीहोर जिले को आरबीसी 6-4 के तहत राहत राशि व बीमा वंचित किये जाने पर सीहोर जिले के किसानों द्वारा किसान सोहन शंकर लाल पटेल व करणी सेना अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुरा के नेतृत्व में दर्जनों गाँव के किसान व समाजसेवी एम.एस.मेवाड़ा द्वारा ग्राम अमलाहा से विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई जो कि सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची, जहाँ पर अनुविभागीय अधिकारी को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि किसानों की विगत 5 वर्षों से खराब हुई सोयाबीन की फसल की बीमा राशि दी जावे। किसानों को समय पर खाद व बीज की उपलब्धता कराई जावे। जिन किसानों की फसल दवाईयों से खराब हुई है दवा कम्पनियों से किसानों के नुकसान की भरपाई कराई जावे। क्योंकि सीहोर जिले को आरबीसी 6-4 के तहत राहत राशि व बीमा वंचित रखा गया है। जबकि प्रदेश के जिला शाजापुर, भोपाल, उज्जैन, देवास, विदिशा, रायसेन आदि जिलों के किसानों को राहत राशि मिल रही है। जबकि सीहोर जिला केंद्रीय कृषि मंत्री का गृह जिला होने के बावजूद भी सीहोर जिले को राहत राशि से वंचित कर दिया गया है। जिसको लेकर किसान लोग धरना प्रदर्शन आंदोलन करते चले आ रहे हैं और ज्ञापन देते चले आ रहे हैं कि खराब हो रही सोयाबीन की फसल की सर्वे की जाए, राहत राशि दी जाए, बीमा राशि दी जाए। लेकिन किसानों की जिला प्रशासन द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है। मजबूर सीहोर जिले अनेक गांव से किसान लोग अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर किसान रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यलय सीहोर पहुंचे और मुख्यमंत्री व केन्द्रीय कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। किसान अपनी मांगों को लेकर लगभग 20 से लेकर 30 किलोमीटर दूर तक से ट्रैक्टर रैली लेकर आये। सभी के हाथों में झण्डे व तक्तियाँ नजर आ रही थी और किसान अपनी मांगों को लेकर गगन भेदी नारे लगा रहे थे। इस मौके पर किसान सोहन शंकर लाल पटेल, करणी सेना अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुरा, किसान व समाजसेवी एम.एस.मेवाड़ा, मोनू वर्मा, अरुण, रोहित वर्मा, शुभम, विनोद वर्मा, नवीन पटेल, गब्बर, स्वराज वर्मा, अंकित वर्मा, अभिषेक वर्मा सहित दर्जनों गाँव के किसान उक्त ट्रेक्टर रैली में शामिल रहे।