हेरोइन स्मैक के साथ पिस्टल लहराते तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

करकोसा गांव में हेरोइन स्मैक बेचने आये एक तस्कर युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया। जहां तस्कर पिस्टल भी लहराने लगा। गांव के कई लोगों ने हिम्मत जुटाते हुए तस्कर को अपने कब्जे में ले खुटार चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। जहां आरोपी के कब्जे से खुटार पुलिस ने 12 ग्राम हिरोईन स्मैक,पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद करते हुए गिरफ्तार कर चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने कार्रवाई की है। वहीं पुलिस ने उसके कब्जे से इस्तेमाल कार को भी जप्त कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को मुखबिरों से सूचना मिली की एक व्यक्ति किशन साकेत निवासी धतुरा सफेद रंग की डिजायर कार वाहन क्र. जेएच 15 क्यू 4116 से अवैध मादक पदार्थ हिरोईन बिक्री के लिए लेकर ग्राम करकोसा तरफ आयेगा। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी खुटार उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने स्थल पहुंच रेड कार्रवाई शुरू किया। जहां रेड कार्यवाही के दौरान घटना स्थल ग्राम करकोसा में आरोपी किशन साकेत पिता राजकुमार साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम धतुरा थाना वैढऩ के कब्जे से अवैध रूप से मादक पदार्थ हिरोईन स्मैक 12 ग्राम कीमती करीब 50 हजार रूपये एवं अवैध पिस्टल, जिन्दा कारतूस तथा डिजायर कार वाहन क्र.जेएच 15 क्यू 4116 बरामद होने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट एवं 25/27 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने से गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई किया है। उक्त कार्रवाई सउनि रामजी पाण्डेय, प्रआर दयाशंकर शर्मा, राय सिंह, गणेश मीणा, गजराज सिंह, आर. दशरथ माझी, मनीष पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।