हर घर को मिलेगा शुद्ध पेयजल

जल जीवन मिशन योजना की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सत्या इंटरनेशल होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर कर किया गया।
केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी जल निगम मर्यादित परियोजन क्रियान्वयन ईकाइ की कार्यशाला जन जागरूकता के साथ-साथ जिला वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के संबंध में सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, कलेक्टर अरूण परमार, जिपं सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश सहित जिला पंचायत के उपस्थित सदस्यों के मौजूदगी में कार्यशाला का आयोजन हुआ। जल निगम मर्यादित पीआईयू सिंगरौली के महाप्रबंधक पंकज बाधवानी ने आयोजित कार्यशाला के संबंध में वृहद रूप से जानकारी देते हुये अवगत कराया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत सिंगरौली जिलें के 569 ग्रामों को नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराया जायेगा। जिसका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि आईएमआईएस अनुसार ग्रामों की संख्या 724 है। वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 144 ग्रामों को नल जल योजना में सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि समूह जल योजना में 730 ग्रामों को शामिल किया गया है। जिसमें जल जीवन मिशन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। वहीं कार्यशाला में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये सिंगरौली विधायक ने कहा किकेन्द्र एवं प्रदेश सरकार की यह अति महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत हमारे जिलावासियो को अतिशीघ्र टोटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। वहीं कार्यक्रम को धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, कलेक्टर अरूण परमार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री विद्युत आरपी मिश्रा, जल निगम के उप प्रबंधक आनन्द पाण्डेय, देवेश कुमार द्विवेदी, कुलदीप सिंह, प्रमोद कुमार मिश्रा, गोधन बर्मा सहित लाखन सिंह, राम बिलास, बिपिन शर्मा, बिक्रम सिंह, रवि व अन्य मौजूद थे।