60 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी धराया

सिंगरौली 11 अगस्त। अवैध नशे के विरूद्ध चलाये धर पकड़ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। उक्त कार्रवाई एसपी मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण एवं सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी सुधेश तिवारी ने किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को मुखबिरों के जरिये सूचना मिली कि ग्राम देवरा में सचिन कुमार शाह अपने घर के पीछे परछी में एक नीले रंग के प्लास्टिक के जरीकेन में अवैध हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली सुधेश तिवारी ने उनि उदयचन्द्र करिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर रेड कार्रवाई के लिए रवाना किया। जहां रेड कार्रवाई के दौरान घटना स्थल ग्राम देवरा में आरोपी सचिन कुमार शाह पिता श्यामलाल शाह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम देवरा थाना वैढऩ अपने घर के पीछे परछी में एक नीले रंग के प्लास्टिक के जरीकेन में हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब 60 लीटर कीमती 13350 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई निरीक्षक सुधेश तिवारी, उनि उदयचंद करिहार, प्रआर लक्ष्मीकान्त मिश्रा, आर.अभिमन्यू उपाध्याय, आर.बृजेन्द्र धाकड़ की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।