मोरवा में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका

गुरुवार को मढौली क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह सूचना पर पहुँची मोरवा पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाए है।
प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने मोरवा पुलिस को सूचना दी की मढौली क्षेत्र में ईट भट्टे के समीप एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पाकर पहुंचे निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने इट भट्टे के समीप युवक का शव पड़ा था, जिसके सर पर चोट लगी थी। युवक की उम्र तकरीबन 30 वर्ष आंकी जा रही है, और वह सम्भवतः लेबर का कार्य करता था। घटनास्थल पर पुलिस को शव के पास से कुछ ईटें भी मिली है। कयास लगाया जा रहा है की इट से सिर पर वार कर युवक की हत्या की गई होगी। फिर भी मौत के असल कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। मरने वाले युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी है।