सोशल मीडिया में आजकल नवयुवक कलाकार राम तिवारी के भक्ति संगीत के वीडियो हुए वायरल

सोशल मीडिया में आजकल नवयुवक कलाकार राम तिवारी के भक्ति संगीत के वीडियो हुए वायरल

 

चितरंगी तहसील के ग्राम कोरसर में जन्म लेने वाले नवयुवक कलाकार राम तिवारी के भक्ति संगीत व अन्य गीतों के विडीयो वायरल हो रहा जिसे सुनकर खूब लोगो को पसंद आ रहा है। निश्चित तौर पर राम तिवारी एक अच्छे कलाकार के रूप में उभर रहे हैं जो चितरंगी सहित सिंगरौली जिले का नाम रोशन करते हुए अपने मुकाम तक हासिल करने में सफल होंगे देंगे।
चितरंगी क्षेत्र में कई प्रतिभाएं ऐसी है जो आज भी छिपी हुई है उन्हीं प्रतिभाओं में एक प्रतिभावान नवयुवक कलाकार राम तिवारी भी है जो 20 वर्षों से अपने गृह ग्राम कोरसर से दूर अन्य जगह में जाकर अपना हुनर प्रदर्शन दिखाते हुए लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं इस पर चितरंगी के लोगों के द्वारा उनको शुभकामनाओं सहित उज्जवल भविष्य की कामनाएं की जा रही है