मप्र पंचायत सचिव संगठन के तत्वाधान में कई संगठनों नें पंचायत राज्य मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
मध्य प्रदेश पंचायत राज मंत्री रामखेलावन पटेल एक दिवसीय दौरे में चितरंगी पहुंचे थे जहां मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के तत्वाधान में कई संगठनों ने मिलकर एक साथ कलेक्टर सिंगरौली के द्वारा कोविड 19 की आंनडियुटी कर रहे पंचायत एवं ग्रमीण विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को
मुख्यमंत्री कोविड19 कोरोना योध्दा कल्याण योजना से पृथक करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा है।जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन जिला इकाई सिंगरौली के जिला अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद द्विवेदी के अगुवाई में सौपे गए ज्ञापन में विषयानुसार उल्लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना मे पंचायत एवं ग्रमीण विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोजन के सदंर्भ मे बिन्दु-1 मप्र शासन पंचायत एवं ग्रमीण विकास विभाग का पत्र क्र०/पं रा /2021/84/ भोपाल दिनांक 26/04/2021
2- कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला सिंगरौली मप्र का आदेश क्र०240/दिनांक 27/04/2021
3- कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला सिंगरौली मप्र का आदेश क्र०529 दिनांक 01/05/2021 का हवाला के साथ पंचायत राज्य मंत्री से विषयांतर्गत उपरोक्त संदर्भित आदेशों का अवलोकन करने का अनुरोध किया गया है कि संदर्भ क्र०1- अनुसार पंचायत एवं ग्रमीण विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोविड 19 मे इनकी सक्रिय भूमिका को ध्यान में रखते हुए संदर्भित पत्र क्र०/ 1 की कंडिका 34 अनुसार उक्त कर्मीयों को मुख्यमन्त्री कोविड19 योद्धा कल्याण योजना मे पात्र कर्मी घोषित करने का निर्देश दिया गया था।
परंतु कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला सिंगरौली के आदेश क्रमांक 529 दिनांक01/05/2021को आदेश क्रमांक240 दिनांक 27/04/2021तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया जिसके कारण सिंगरौली जिले के
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं सचिव रोजगार सहायक,पंचायत समन्वयक अधिकारी सहायक विकास विस्तार अधिकारी संविदा एवं आउटसोर्स कर्मी तथा अनुबंधित दैनिक वेतन भोगियों में काफी आक्रोश है तथा मुख्यमंत्री कोविड-19 कल्याण योजना के अंतर्गत संतोषप्रद निर्णय आने तक अपने कार्य को लेकर अक्षम जाहिर किया गया है।
मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन इकाई सिंगरौली के जिला अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में रोजगार सहायक संघ चितरंगी के ब्लाक अध्यक्ष रमाकांत बैस की अग्रणी भूमिका में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विकास विस्तार अधिकारी राम लखन पटेल मनरेगा सहायक यंत्री संतोष कोल उपयंत्री नरेंद्र पटेल पुष्पेंद्र मिश्रा नित्यानंद दुबे उपस्थित रहे।