चितरंगी पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

चितरंगी पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

 

चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दार के बहरी डाड़ टोला में अपनी ही को मौत के घाट उतार दिने वाले आरोपी को चितरंगी पुलिस नें 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बिरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी चितरंगी एस एन सिंह बघेल के सतत निगरानी में थाना प्रभारी चितरंगी डीएन राज के नेतृव में पुलिस टीम द्वारा चितरंगी थाना क्षेत्र के बहरीडाड़ टोला ग्राम दार में अपनी ही पत्नी को डंडे से मार कर हत्या कर देने वाले आरोपी को संपूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद भी गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता हाथ लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राम दिल्लू बैगा पिता जगमोहन बैगा निवासी बहरीडाड़ ग्राम दार उम्र 38वर्ष जो खुद शराब पीकर अपनी पत्नी सुबसिया बैगा उम्र 36वर्ष को भी जबरन शराब पिला रहा था पर
पत्नी के द्वारा शराब पीने से विरोध करने पर मारपीट करने लगा और सिर डंडा से मार-मार कर पत्नी सुबसिया बैगा की निर्मम हत्या कर दी। जिस घटना की जानकारी चितरंगी पुलिस को मिलते ही फौरन थाना प्रभारी के नेतृव में पुलिस टीम रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंची तो एक महिला मृत अवस्था में पाई गई और हत्या को अंजाम देने वाला फरार हो गया था तब पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयर करने के बाद थाना चितरंगी में अपराध क्रमांक 192/21धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक डीएन राज उप निरीक्षक मनोज सिंह चौहान उपनिरीक्षक लालमणि साकेत सहायक उपनिरीक्षक विशेषर साकेत प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश पांडेय प्रधान आरक्षक प्रमोद वैश्य आरक्षक अनूप यादव आरक्षक अनुराग मिश्रा,आरक्षक चंद्रकेश यादव आरक्षक राजेश मिश्रा आरक्षक अजित उपाध्याय महिला आरक्षक मोनिका तिवारी शामिल रहे।