पत्रकार के साथ अमानवीयता का IFWJ संगठन कड़ी निंदा करता है:अजय द्विवेदी महासचिव
इस कोविड काल के दौर में पत्रकार भी अन्य सभी कोरोना योद्धाओं की फ्रंट वर्कर्स की तरह काम कर रहा है और शासन प्रशासन की मदद ही सूचनाओं के माध्यम से कहीं न कही कर रहा है वो भी जान की परवाह किये बगैर।जिस तरह पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य अमला, जिला प्रशासन इस महामारी में कार्य कर रहा ठीक उसी तरह सभी पत्रकार भी अपने परिवार की चिंता किये बगैर इस खतरनाक महामारी में सूचनाओं को एकत्रीकरण कर सासन व जनता के बीच कड़ी का कार्य कर रहा । बीते दिनों कोरोना कर्फ्यू का पालन करा रहे पुलिसकर्मी जो मस्जिद तिराहा पर आने जाने वालों की जांच पड़ताल कर थे ने एक पत्रकार जो बैढन से समाचार कवरेज करने के बाद अपने घर निजी वाहन से जा रहे थे के साथ अमानवीय ढंग से पेस आये जबकि पत्रकार ने अपना पूरा परिचय आईडी कार्ड दिखाकर बताया लेकिन तथाकथित पुलिसकर्मियों ने एक न मानी और अपनी रौब झाड़ते दिखे भला हो कि पत्रकार ने थाना प्रभारी अरुण पांडे को पूरी जानकारी मौके स्थल से दी और उन्होंने मामले को शांत कराया लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से पत्रकारों में रोष है इस वारदात की IFWJ पत्रकार संगठन सिंगरौली के महासचिव अजय द्विवेदी ने कड़े शब्दों में आलोचना की है और कहा है कि पत्रकार चाहे कोई भी और किसी भी संगठन का क्यों न हो हमारा संगठन सभी पत्रकारों के साथ है पत्रकार के साथ की गई यह हरकत अशोभनीय है इस पर कप्तान साहब को पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई इस हरकत पर संज्ञान लेना चाहिए अन्यथा पत्रकार लामबंद होने को मजबूर हो जाएंगे।इस संकट की घड़ी में पुलिस और पत्रकार दोनों को एक दूसरे का हौसलाफजाई कर सम्मान बनाये रखना चाहिए क्योंकि दोनों ही देश सेवा में लगे हैं फिर ऐसी बर्बरता जवानों को नही दिखानी चाहिए।संगठन यह आला अधिकारियों से मांग करता है कि वे ऐसा कृत्य करने वालों की कडाई से क्लास लें।