कोरोना संक्रमण पर जीत तभी मिलेगी जब सब लोग मिलकर लड़ेंगे – कलेक्टर

कोरोना संक्रमण पर जीत तभी मिलेगी जब सब लोग मिलकर लड़ेंगे – कलेक्टर

 

कलेक्टर के नेतृव में जनपद पंचायत चितरंगी में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक

 

सिंगरौली बैढन सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु आज जनपद पंचायत चितरंगी सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक रखी गयी ।

 

उक्त बैठक में सिंगरौली जिला कलेक्टर श्री मीणा के साथ पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत साकेत मालवीय, उपखण्ड अधिकारी चितरंगी नीलेश शर्मा, तहसीलदार चितरंगी कुनाल राउत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चितरंगी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी एसएन सिंह बघेल की उपस्थिति में सरपंच – सचिव व रोजगार सहायकों के साथ समीक्षा बैठक की गयी जिसमें कलेक्टर द्वारा सुझाव में बताया गया कि बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर जीत तभी मिलेगी जब सभी लोग मिलकर लड़ेंगे और सभी सरपंच – सचिव और ग्राम पंचायत की स्थानीय समितियां बाहर से आने वाले लोंगो के ऊपर नजर बनाये रखें और उन्हें व्यवस्थित कोरोंटीन कराये और अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न निकले और जब भी निकलें तो 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के तहत पालन करते रहें और इसके साथ यह प्रयास करें कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का अधिक से अधिक वैक्सिनेशन्स कराया जाये और ऐसा करने पर कोरोना वायरस से हम सबकी जीत सुनिचिश्चित है और साथ ही उपस्थित जन प्रतिनिधियों के सुझाव भी लिये गये ।

 

जिसमे सरपंच बकिया द्वारा कोरावल क्षेत्र में नेटवर्क और पानी की समस्या को बताया गया तो वहीं पर ग्राम पंचायत चितरंगी के सरपंच रमाशंकर पाठक द्वारा भी टेस्टिंग के संबंध में भी चर्चा की गयी और जहां सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच – सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे ।