जियावन पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
सिंगरौली मे जियावन पुलिस ने डीजल माफिया के गुर्गों को किया गिरफ्तार , 230 लीटर डीजल हुआ जब्त
सिंगरौली (देवसर) जियावन पुलिस ने कर्थुआ में एक कारोबारी के घर छापामार कार्रवाई करते हुए उसके कब्जे से 230 लीटर डीजल बरामद कर ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है ! पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना जियावन क्षेत्र के ग्राम कर्थुआ में मुखबिरों से जियावन पुलिस को सूचना मिली थी कि डीजल का अवैध गोरखधंधा का कारोबार चल रहा है। जहां मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, एएसपी अनिल सोनकर व एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक नेहरू सिंह खंडाते ने पुलिस टीम गठित किया। उक्त सूचना के आधार पर ग्राम कर्थुआ में रविवार शाम को प्रेम लाल गुप्ता पिता रामसुख गुप्ता उम्र 45 वर्ष के घर दबिश दी। जहां आशियाने के पीछे भारी मात्रा में 230 लीटर अवैध रूप से विक्रय करने के लिए डीजल का भण्डारण किया हुआ था। पुलिस ने डीजल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम धारा 3/7 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है
इस कार्रवाई में जियावन थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते की देखरेख में सहायक उपनिरीक्षक रामजी पांडेय, प्रधान आरक्षक आशीष द्विवेदी, राजबहोर सिंह, आरक्षक सौरभ सिंह, राजाराम सिंह, महिला आरक्षक किरण सिंह, विमला सिंह की भूमिका सराहनीय रही