गांजा तस्कर को चितरंगी पुलिस नें किया गिरफ्तार।

गांजा तस्कर को चितरंगी पुलिस नें किया गिरफ्तार।

_____________________________________

 

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान आपरेशन शिकंजा के तहत अवैध मादक पदार्थ के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार जारी कार्रवाई में चितरंगी पुलिस को एक बार फिर जबर्दस्त कार्यवाही करते हुए मात्र 700 ग्राम गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार करने मे सफलता हाथ लगी है।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी चितरंगी एसएन सिंह बघेल के सतत निगरानी में थाना प्रभारी निरीक्षक आरपी रावत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनोज सिंह चौहान नें चितरंगी पुलिस टीम के साथ ने बेखौफ धड़ल्ले गांजा का व्यापार कर रहे कारोबारी के कब्जे से 700 ग्राम गांजा जब्त कर पुलिस रिमांड में लेते हुए न्यायालय में पेश किया।

चितरंगी पुलिस को मुखवीर से सूचना प्राप्त हुई कि सुदा क्षेत्र के ग्राम कुड़ैनिया( 2 )मे एक व्यक्ति बेखौफ धड़ल्ले से गांजा का व्यापार कर रहा है, जिस सूचना उपरान्त थाना प्रभारी द्वारा गठित पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर ग्राम कुड़ैनिया में अवैध मादक पदार्थ गांजा का गोरखधंधा करने वाले संदेही के अड्डे पर पुलिस नें दबिश देते हुए घेरा बंदी कर लिया जहां से संदेही गांजा तस्कर को गांजा के साथ धरदबोचा तथा पुंछताछ तलाशी के दौरान रामकिशुन साकेत पिता रामसरण साकेत उम्र 50वर्ष निवासी ग्राम कुड़ैनिया (2 ) थाना चितरंगी जिला सिंगरौली के कब्जे से 700 ग्राम गांजा जब्त होने पर थाना चितरंगी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीवध्द किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक मनोज सिंह चौहान सउनि लालमणि साकेत प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश पांडेय प्रधान आरक्षक अंजनी सिंह आरक्षक प्रमोद वैश्य आरक्षक चंद्रकेश यादव आरक्षक विपिन पाडेय आरक्षक राजेश मिश्रा आरक्षक ऋिषी सिंह,अजीत उपाध्याय महेन्द्र चौरसिया की महत्वपूर्ण भुमिका रही।