SINGRAULI – माँ बेटे की हत्या के बाद आज हुई फिर एक हत्या, पुलिस मौके पर पहुंची

Breaking news

सिंगरौली जिले के माड़ा थाना अंतर्गत ग्राम धरी में एक बार फिर एक सनसनी मामला सामने आया है। यहां एक 35 वर्षीय युवक गिरधारी सिंह गोड़ की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच कर रहे हैं।

3 दिन पहले हुई थी मां बेटे की हत्या

आपको बता दें कि 3 दिन पहले ही माडा के एक गांव में मां बेटे की धारदार हथियार से हत्या करके मौत के घाट उतार दिया था। अभी पुलिस मां बेटे की मौत की गुत्थी सुलझा नहीं पाई थी कि वही आज रविवार की सुबह एक 35 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। अब देखना यह होगा कि क्या माडा थाना प्रभारी आरोपियों को पकड़ पाते हैं या फिर ऐसे ही मौत का सिलसिला चलता रहेगा।