आप प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल के पति के खिलाफ बरगवां थाने में पहुंची शिकायत
किसान के फसल को ट्रक से रौंदा, किसान का हुआ भारी नुकसान
सिंगरौली।। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल के पति प्रेम अग्रवाल के खिलाफ एक किसान ने बरगवां थाना पहुंचकर आज दिनांक 27 फरवरी 2021 को शिकायत दर्ज कराई शिकायत में किसान रामचंद्र पिता सियाराम ग्राम बहवाटोला का पुश्तैनी निवासी है। ट्रक क्रमांक एमपी 53 एच 0386 के द्वारा जिसमें ड्राइवर राम लल्लू बीआर निवासी ग्राम बहवाटोला द्वारा बिना पूछे अरहर की फसल पर ट्रक चलाया फसल को नष्ट कर दिया गया तथा पूछने पर धमकी दे रहा था कि नहीं जानते हो ट्रक किसका है प्रेम अग्रवाल का ट्रक है हट जाओ नहीं तो ट्रक चढ़ा देंगे रात भर ट्रकलोड खड़ा था सुबह दिनांक 27 फरवरी 2021 में लकड़ी खाली करके भाग गया।
आगे फरियादी ने बताया कि अरहर के फसल में ट्रक चला के नुकसान किया गया ।वही 26 फरवरी 2021 को प्रेम अग्रवाल के द्वारा लिप्टिस की लकड़ी कटवाई गई थी जिसे लेने ट्रक क्रमांक एमपी 53 एच 0386 के द्वारा भारी नुकसान किया गया। जिसकी जांच कराकर कार्यवाही किया जाए।।