अवैध रेत कारोबारी के विरूद्ध बरगवां पुलिस की कार्यवाही 

अवैध रेत कारोबारी के विरूद्ध बरगवां पुलिस की कार्यवाही

 

काचन नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते 1 धराया, ट्रैक्टर जप्त

 

 

शनिवार शाम बरगवां पुलिस ने ग्राम तेलदह काचन नदी से अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर, इसे ग्राम चिंगीटोला में परिवहन करते समय पकड़ा है। अंदेशा जताया जा रहा है इनके द्वारा लंबे समय से थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर ग्रामीण अंचलों में बेचा जा रहा था।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान बरगवां पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की काचन नदी से ट्रैक्टर द्वारा रेत चोरी कर अवैध तरीके से इसे परिवहन किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के सतत निगरानी एवं निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित कर चिंगीटोला के समीप बने श्मशान घाट के पास रेत से लदे पावर ट्रेक ट्रैक्टर क्रमांक MP 66A 4629 को रोककर ट्रेक्टर चालक से उक्त बालू परिवहन के कागजात मांगे तथा रेत परिवहन के कोई संबंधित कागजात नहीं मिलने पर चालक भैयालाल रावत पिता रामदेव रावत उम्र 24 वर्ष निवासी दादर थाना बरगवां को धारा 379, 414 ताहि के तहत गिरफ्तार किया। वहीं बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर थाने में सुरक्षार्थ खड़ा करा लिया है।

 

उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अनिल मिश्रा, रामचरण सतनामी एवं आरक्षक अमित जयसवाल शामिल रहे।