गिरधारी सिंह गोंड की हत्या करने वाला भगवान दास विश्वकर्मा चढ़ा पुलिस के हत्थे, पत्नी से अवैध संबंध का शक और पैसे का लेनदेन बना हत्या की वजह

दिनांक ”

01-03-2021

गिरधारी सिंह गोंड की हत्या करने वाला भगवान दास विश्वकर्मा चढ़ा पुलिस के हत्थे, पत्नी से अवैध संबंध का शक और पैसे का लेनदेन बना हत्या की वजह

—————————————————————‐————–

सिंगरौली:- पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 28-02- 2021 को रैमंगल सिंह गौड़ निवासी धरि, थाना-माड़ा में आकर सूचना दी थी कि उसका बेटा गिरधारी सिंह गौड़ उम्र लगभग 40 वर्ष घर के पास गेहूं के खेत में रात्रि में मोटर पंप चालू करने गया था,जो कि वापस घर पर नहीं आया तथा सुबह उसकी पत्नी देव मती सिंह जाकर देखी तो गिरधारी सिंह गौड़ का खून से लथपथ शव खेत के पास पेड़ के नीचे बिस्तर में कपड़ा से ढका हुआ था जिसे कपड़ा उठाकर देखा तो गर्दन व सिर पर धारदार हथियार से कटे हुए चोट थे,तथा गिरधारी सिंह की मौत हो चुकी थी।

 

सूचना पर माड़ा थाना में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भा. द. वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था, घटनास्थल पर पुलिस द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया जिसकी मदद से अज्ञात आरोपी की आसपास की जगह पर बारीकी से सर्च की गई मृतक के परिजनों ने के विस्तृत कथन से यह हत्या का संदेह भगवान दास विश्वकर्मा निवासी धरी पर जताया गया।

 

संदेही भगवान दास विश्वकर्मा दिनांक 28-02-2021 के गर पुलिस गई तो भगवानदास घर से फरार मिला

 

पुलिस आज दिनांक 01-03-2021 को संदेही का पता लगाया गया जो कि मिठुल के जंगलों में की पता चला जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

 

संदेही से मौके पर पूछताछ की गई तो जो मृतक गिरधारी सिंह गौर से उधारी पैसों की लेनदेन व अपनी पत्नी से मृतक का अवैध संबंध की संदेह होने के कारण हत्या करना बताया हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी अपने घर के अंदर से निकाल कर पेश किया एवं रक्त रंजित कपड़ों जूता की भी बरामद की कराया बाद में आरोपी को गिरफ्तार किया गया तत्पश्चात माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।।

 

इस अंधी हत्या के खुलासे में नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर श्री देवेश पाठक,अनुभागी पुलिस अधिकारी सिंगरौली श्री राजीव पाठक, थाना प्रभारी माड़ा राघवेंद्र द्विवेदी, थाना प्रभारी नवानगर यूपी सिंह, थाना प्रभारी बरगवां नागेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सूरज सिंह, उप निरीक्षक अमन वर्मा, सहायक उप निरीक्षक राजेश सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक रमेश प्रसाद, गुलाब प्रसाद, देवेंद्र पांडे, आरक्षक आलोक चतुर्वेदी, अनीश सिंह, अजीत सिंह परिहार, धर्मेंद्र कुमार पटेल, अशोक यादव, अजय यादव, राहुल साहू ,राहुल सिंह, बलिराम सिंह, कौशलेंद्र सिंह, एवं एफएसएल टीम डाग स्क्वायड की सराहनीय भूमिका रही।।