आज कुल 06 गिरफ्तार , 02 चोरी के आरोपी एक एन.सी.एल. फर्जीवाडा में गिरफ्तार, दो अवैध शराब के साथ तो एक अशांति फैलाते गिरफ्तार

आज कुल 06 गिरफ्तार , 02 चोरी के आरोपी एक एन.सी.एल. फर्जीवाडा में गिरफ्तार, दो अवैध शराब के साथ तो एक अशांति फैलाते गिरफ्तार

 

 

 

SINGRAULI. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर सम्पूर्ण जिले में चलाये जा रहे आपराधियों के खिलाफ एवं नशे के खिलाफ अभियान में आज कुल 06 आरोपियों को अलग अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया जिसमें दो लोगों को 70 हजार रुपये कीमती चोरी के सामान के साथ तो एक चर्चित एन.सी.एल. भर्ती परीक्षा फर्जीवाडा में उ.प्र. चुनार से गिरफ्तार किया गया ।

 

फरियादी दीपक द्विवेदी निवासी बहरी हाल गायत्री मंदिर रोड ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 27/02/2021 की रात्रि अज्ञात चोरों ने गायत्री रोड स्थित आर. आर. इंजीनियरिंग में ताला तोड़कर 70 हजार रुपये कीमती एल्यूमीनयम के बने दो फैन ब्लोवर चोरी कर ले गये हैं जिस पर थाना प्रभारी मोरबा दवारा तत्काल अज्ञात चोरों के खिलाफ अप.क्र. 144/2021 धारा 457,380 ता.हि. कायम कर चोरों की तलाश की जाने लगी जिस पर मुखबिर सूचना एवं अन्य संदिग्धों से पूछताछ पर मोरबा निवासी धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ मसाला एवं करण चौधरी उर्फ भूरा जिन पर चोरी के पूर्व से आधा दर्जन अपराध दर्ज है सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी करना कबूल किये तथा चोरी का सामान नाले में छुपाकर रखे थे जिनसे 70 हजार रुपये कीमती चोरी का सामान जप्त कर दोनों पुराने एवं शातिर चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

 

एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई जो आप. क्र. 139/2021 धारा 419,420 ता.हि. सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज है फर्जीवाडा कर एन.सी.एल. की परीक्षा दी थी तथा डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराते समय दो लोगों को गिरफ्तार कर जिसमें से तीसरा जो एजेंट का कार्य करता था रजक कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी चुनार उ.प्र. को चुनार से गिरफ्तार किया गया ।

 

तीन अन्य लोग जिसमें एक अर्जुन बैगा निवासी चुरकी को एस.डी.एम. कोर्ट बैठन

 

गिरफ्तार कर पेश किया गया तथा दो अन्य लोगों को जिसमें सोनीदेवी निवासी चटका एवं कृष्णानंद गुप्ता निवासी सौडीह हाथीनाला को खनहना बार्डर से अवैध शराब के साथ पकडकर आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाहियों में उपनिरी. खेलन सिंह , विनय शुक्ला, प्र. आर. अजय पाण्डेय, राजेश द्विवेदी , वृहस्पति पटेल, आर. सुबोध सिंह, राहुल सिंह शामिल थे।