मोरवा पुलिस की कार्यवाही जारी अवैध शराब के साथ एक तो दूसरा बका लहराते पकड़ाया, 18 से अधिक सवारी ढोने वाले वाहनों के खिलाफ की गई चालानी कार्यवाही
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सम्पूर्ण जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार की कार्यवाही में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमे एक को दहशत फैलाते तो दूसरे को अवैध हाथभट्टी महुआ शराब के साथ पकड़ा गया।जानकारी अनुसार सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मोरवा द्वारा एक टीम गठित कर ग्राम चुरकी में अवैध महुआ हाथभट्टी शराब के साथ मीरू सिंह पिता बबई सिंह निवासी चुरकी को 10 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया, जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जा रही है।
वहीं आज सुबह भ्रमण मोबाईल पार्टी मोरवा को सूचना मिली की एक व्यक्ति सीईटीआई चौराहे के पास बका लहरा रहा है तथा आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। जिसपर तत्तकाल जाकर आरोपी आशीष मिश्रा पिता गंगा प्रसाद मिश्रा निवासी सीईटीआई बस्ती को गिरफ्तार कर बका जप्त कर अपराध क्रमांक 127/2021 धारा 25 (बी) आर्स एक्ट कायम किया गया। जिसे अभी न्यायालय बैढन पेश किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र में अलग – अलग जगह चेकिंग लगाकर वाहनों की जांच कर ओवरलोड एवं कागजातों के अभाव वाले कुल 18 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरीक्षक विनय शुक्ला, प्रआर. अजय पाण्डेय, बृहस्पति पडल, नायक साहबलाल सिंह शामिल थे।