फरियादिया पत्नी ने थाने आकर आरोपी पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर न्याय की लगाई गुहार

दहेज लोभी पति , पत्नी पर कर रहा अत्याचार

 

फरियादिया पत्नी ने थाने आकर आरोपी पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर न्याय की लगाई गुहार

 

देवसर । थाना जियावन अंतर्गत ग्राम झखरावल निवासी सुनीता साकेत पति प्रभाकर साकेत उम्र 22 वर्ष ने थाना आकर उक्त आशय की फरियाद करते हुए अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई कि पति प्रभाकर साकेत अक्सर मेरे साथ मारपीट एवं प्रताड़ना करता है तथा विगत 19 फरवरी को दिन के 12:00 बजे के करीब जब वह बाहर से घूम कर घर आया तो मैं खाना खाने के लिए बोली तो लात घूसो से मेरे साथ मारपीट करने लगा और मारपीट के दौरान मेरे सिर एवं कनपटी में गहरी चोट आई जिससे मेरे सिर से काफी खून बहा । फरियादिया सुनीता ने बताया कि मेरा विवाह वर्ष 2015 में हुआ था और मेरे माता पिता अपने हैसियत के अनुसार दहेज भी दिए थे किंतु अभी 3 माह पहले मेरी छोटी बहन का विवाह हुआ है जिसके विवाह में समय के मुताबिक मेरे माता-पिता जितना हो सके उतना देने का प्रयास किए लेकिन मेरे पति को लग रहा है कि साली को ज्यादा दहेज मिला है इसलिए मुझे दहेज की लालच में रोज प्रताड़ित करते रहते हैं तथा बेड ,सोफा ,एवं अलमारी की मांग कर रहे हैं किंतु मेरे माता-पिता की इतनी हैसियत नहीं है कि सब कुछ दे सकें । फरियादिया ने बताया कि मारपीट एवं प्रताड़ना में सास एवं मेरे पति की नानी भी बराबर की सहभागी हैं । मारपीट एवं दहेज प्रताड़ना की शिकार सुनीता ने थाना जियावन में अपनी रिपोर्ट दर्ज करा कर न्याय की मांग की है ।