आरटीओ ने वाहन मालिक व चालकों को दी समझाईश, कहा आरटीओ के नियमों का करें पालन 

शाहवाल बस ट्रेवल्स की परमिट निरस्त

आरटीओ ने वाहन मालिक व चालकों को दी समझाईश, कहा आरटीओ के नियमों का करें पालन

 

 

 

सिंगरौली 20 फरवरी। सीधी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद प्रशासन की नींद खुल गयी है और अब ओव्हरलोड बिना परमिट फिटनेस के चल रहीं बसों व अन्य वाहनों पर परिवहन विभाग के साथ-साथ पुलिस भी नकेल कस रही है।

शनिवार को नवागत जिला परिवहन अधिकारी संतोष पाल ने अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड बैढऩ परिवहन विभाग के टीम के साथ पहुंचे और बसों की जांच-पड़ताल करने लगे। इसी दौरान शाहवाल ट्रेवल्स बस क्र. एमपी 66 टी 0146 के जर्जर हालात को देख फिटनेस निरस्त करने का फरमान सुना दिया। तो वहीं मौके पर मौजूद बस मालिकों, चालकों को एकत्रित कर हिदायत देते हुए सख्त लहजे में कहा है कि चालक, परिचालक, खलासी डे्रस कोड का शत-प्रतिशत पालन करेंगे। बस में अग्रिशमन यंत्र लगा होना चाहिए। इमरजेंसी खिड़की हरहाल में रहे, फास्ट कीट उपलब्ध रहे। बस में ओव्हरलोड सवारी यदि पाये गये तो बस मालिकों के साथ-साथ चालक, परिचालक पर भी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखना है कि जिस मार्ग की परमिट है उसी मार्ग पर चलना है। यदि इसका उल्लंघन करते पाये गये तो कार्रवाई करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी।

०००००

बाक्स-

जांच पड़ताल से बस मालिकों में मचा हड़कम्प

सीधी जिले के रामपुर नैकिन ब्लाक के बघवार में सड़क हादसे में 54 लोगों के दुखद निधन के बाद प्रशासन के कान खड़े हो गये हैं। सड़क हादसे की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रशासन कसरत करने लगा है। गुरूवार से ही यातायात के साथ-साथ संबंधित थानों की पुलिस शुक्रवार से आरटीओ ने ओव्हरलोड बसों की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहनों की हो रही सघन जांच अभियान से माल वाहक वाहन मालिकों में हड़कम्प मचा है तो वहीं खबर है कि आज सीधी-रीवा से आने वाली कई बसें बैढऩ नहीं पहुंची। उन्हें इस बात का डर था कि आरटीओ के जांच में कहीं फस न जाये। चर्चा है कि कई बस मालिक परिवहन विभाग के निर्धारित मापदण्डों को पूरा नहीं किया है।