प्रशासन की संवेदनशीलता: बुजुर्ग रामबक्स को सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा ने स्वयं साथ ले जाकर दिलाया राशन
कलेक्टर के निर्देश का असर: लापरवाही बरतने वाले राशन दुकान विक्रेता को थमाया गया नोटिस
सरई। मध्य प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जिले के अंतिम छोर के व्यक्ति तक खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल के कुशल निर्देशन में जिले में पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को तहसील सरई से सुशासन और संवेदनशीलता की एक जीवंत तस्वीर सामने आई है। सरई तहसील के 65 वर्षीय वृद्ध आदिवासी हितग्राही रामबक्स सिंह निवासी नौढिया अपनी समस्या लेकर तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा के समक्ष उपस्थित हुए। उन्होंने बड़े दुःख के साथ बताया कि सुबह से कतार में खड़े होने के बावजूद, अंत में उन्हें राशन नहीं मिल सका। वृद्ध की व्यथा को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार श्री मिश्रा ने न केवल धैर्यपूर्वक उनकी बात सुनी, बल्कि तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें अपने शासकीय वाहन में बैठाकर अमहाटोला स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पहुंचे।तहसीलदार की उपस्थिति में वृद्ध रामबक्स सिंह को उनकी पात्रता अनुसार 35 किलो राशन (गेहूं, चावल, नमक ) तत्काल उपलब्ध कराया गया। राशन पाकर वृद्ध आदिवासी के चेहरे पर संतोष दिखाई दिया और उन्होंने शासन-प्रशासन की इस सहृदयता के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रशासनिक कार्य में ढिलाई बर्दाश्त न करने की चेतावनी देते हुए तहसीलदार ने दुकान विक्रेता को कड़ी फटकार लगाई। कार्य में लापरवाही और हितग्राही को परेशान करने के कारण विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।सुशासन के प्रति जनता ने जताया आभार, तहसीलदार के त्वरित एक्शन को देखकर मौके पर उपस्थित अन्य हितग्राहियों ने भी प्रशासन की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।विदित हो कि कलेक्टर सिंगरौली ने स्पष्ट किया है कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसका हक सम्मानपूर्वक दिलाया जाएगा। कार्यवाही में पटवारी दिनेश गुप्ता, सौरव तिवारी, आकाश द्विवेदी, समाजसेवी श्यामलाल साकेत और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इनका कहना है👇
चन्द्रशेखर मिश्रा, तहसीलदार सरई
“हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति राशन से वंचित न रहे। योजनाओं का लाभ पारदर्शी और सुलभ तरीके से जनता तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है।