जुआ फड़ में छापा, छः जुआरी पकड़े गए,,12 हजार 500 जप्त, आपराधिक मामला दर्ज,,
सिंगरौली (वैढ़न) कोतवाली पुलिस टीम ने की पिपराझांपी क्षेत्र के जंगल में जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्त में लेते हुए 12 हजार 500 नगदीसहित ताश के 52 पत्ते बरामद कर अपराधिक मामला दर्ज किया है
एसपी वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर अराजक तत्वों के विरुद्ध चल रही कार्रवाई में टीआई अरुण पांडेय के नेतृत्व में पिपरा झांपी के जंगल में पहुंची पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई करते हुए ताश के 52 पत्ते एवं ₹12500 बरामद किया वहीं मौके पर सुरेंद्र जायसवाल निवासी नौगई मोहित कुमार सिंह प्रदुमन सिंह निवासी घोरौली कला देवेंद्र कुमार साह निवासी घोरौली राम छबीले शर्मा निवासी बरौंहा राम भगत जायसवाल निवासी हर्रैया के विरुद्ध जुआ एक्ट कि धारा 13 ए के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्त में लिया है
इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक प्रमोद तिवारी आरक्षक पंकज सिंह महेश पटेल श्याम सुंदर धर्मेंद्र शामिल रहे