आज अवैध खनिज परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त चालक पर चोरी का मुकदमा दर्ज, चार अवैध शराब कारोबारी पकडाये एक स्थायी वारण्ट तामील
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर अवैध कार्यों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही में आज थाना प्रभारी मोरबा को अलग अलग सफलतायें मिली जिसमें अवैध खनिज का
परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली जप्त की गई साथ ही चार लोगों को अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब बेचते पकड़ा गया गोरबी चौकी भारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नम्बर का लाल रंग का ट्रैक्टर गोरबी डम्पिंग एरिया से बोल्डर भरकर जा रहा है जिस पर तत्काल थाना प्रभारी मोरबा को अवगत करा दिशा निर्देश प्राप्त कर एक टीम रवाना कर नौढिया एन.सी.एल. डम्पिंग एरिया से पत्थर (बोल्डर) भरे ट्रैक्टर को पकड़ा गया तथा चौकी लाया गया साथ ही ट्रैक्टर चालक विजयमल कोल निवासी महदेइया के खिलाफ अपराध क्र. 110/2021 धारा 379,414 ता.हि. ,53 म.प्र. गौढ खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई आज अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही में चार अवैध शराब बिक्रेताओं को पकडा गया जिनके पास से करीब चालिस लीटर अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब सहित महुआ लाहन जप्त किया गया तथा दयाशंकर निवासी कुसवई, फुलवसिया निवासी कुसवई एवं अन्य दो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी गोरबी सुधाकर सिंह परिहार, स.उ.नि. सतीष दीक्षित, सुरेश सिंह, प्र.आर. शिवेन्द्र सिंह, आर. अनूप मिश्रा, प्रकाश सिहं, त्रिवेणी तिवारी, विष्णु रावत शामिल थे।