मोरवा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रविवार को भी एक फरार वारण्टी समेत पांच अवैध शराब करोबारी धराए

मोरवा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी

 

रविवार को भी एक फरार वारण्टी समेत पांच अवैध शराब करोबारी धराए

 

 

 

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों एवं अवैध कार्यों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मोरवा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। रविवार को भी एक फरार आरोपी वारण्टी सहित पांच अवैध शराब बिक्रेताओं को मोरवा पुलिस ने पकड़ा है।

जानकारी अनुसार थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी को सूचना मिली कि वारण्टी आरोपी बबुन्दर साकेत निवासी परसोहर आज सुबह मोरवा बस स्टैण्ड में घूम रहा है। जिसका न्यायालय द्वारा धारा 188 ता.हि. के अपराध में लगातार पेशी में अनुपस्थित होने के कारण गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया है। उन्होंने तत्काल पुलिस बल भेजकर वारण्टी को गिरफ्तार कर न्यायालय बैढ़न में पेश किया। इसके अलावा अवैध शराब के खिलाफ मुहिम में आज अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब बिक्रेताओ राजू विश्वकर्मा, रामसुन्दर सिंह, सुवरिया देवी, लीलावती जायसवाल एवं सूरज कोल को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से अवैध शराब बनाते व बेचते पकड़ा गया तथा आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर चालानी कार्यवाही की गई। इनकी यह भी जांच की जा रही है कि जिनके भी दो से अधिक आबकारी अधिनियम के अपराध होगें उनके खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की जाएगी।