टी आर एस कालेज की लेट लतीफी से छात्र भविष्य को लेकर चिंतितस्ना तक अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट अभी तक नही हुआ घोषित
टी आर एस प्रबंधन की लापरवाही छात्रों के भविष्य पर भारी पड़ती जा रही है।गौरतलब है की उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की डेड लाईन 31 जुलाई घोषित कर रखी थी।लेकिन आधा अगस्त बीत जाने के बावजूद टी आर एस प्रबंधन बी एस-सी अंतिम सेमेस्टर के परिणाम घोषित नही कर पाया है।जबकि शासकीय बी एड कालेज सहित अनेक विश्व विद्यालयों मे कई पाठ्यक्रमो मे प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त होने ने एक दो दिन का समय ही बचा है।
ऐसे मे छात्र यदि इच्छुक महाविद्यालय या पाठ्यक्रम मे प्रवेश लेना चाहते हैं तो परिणाम घोषित न होने से वे प्रवेश के लिये आवेदन करने से बंचित हो जायेंगे।जिससे उनका पूरा साल बर्बाद हो जायेगा।अत:परिणाम मे देरी के चलते छात्रों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है।
टी आर एस कालेज की लेट लतीफी का यह पहला मामला नही है।इसके पहले भी परिणाम मे देरी के चलते छात्रों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है।यदि इसी तरह चलता रहा तो टी आर एस कालेज की स्वसाशी स्वायत्तता छात्रों के लिये घातक साबित हो सकती है।कई छात्रों ने बताया की बी एस सी अंतिम सेमेस्टर के रिजल्ट मे देरी के चलते वे अपनी मनचाही संस्था व पाठ्यक्रम मे प्रवेश लेने से वंचित हो रहे हैं।
टी आर एस प्रबंधन को चाहिये की छात्रों के भविष को देखते हुये छात्र हित मे दिन रात काम करके एक दो दिन मे स्नातक अंतिम सेमेस्टर के परिणाम आन लाईन घोषित करे,जिससे छात्रो का साल बर्बाद न हो और वे अपनी पसंद की संस्था और पाठ्यक्रम मे प्रवेश ले सकें।