कोयला, खदान एवं संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार ने किया “वृक्षारोपण अभियान 2021” का ई- शुभारंभ
*एनसीएल द्वारा विकसित मुड़वानी डैम इको पार्क का हुआ ई-उद्घाटन*
*अभियान के तहत एनसीएल में हो रहा लगभग 1 लाख पौधों का रोपण*
कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में *“आज़ादी का अमृत महोत्सव”* व *“गो ग्रीनिंग”* मुहिम के अंतर्गत, कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में, गुरुवार को वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई | अभियान का ई-शुभारंभ माननीय कोयला, खदान एवं संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार श्री प्रल्हाद जोशी ने पौधारोपण कर किया |
दीर्घकालिक पर्यावरणीय स्थिरता एवं सतत विकास तथा पर्यावरण व पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अभियान के उद्घाटन के अवसर पर, माननीय कोयला, खान एवं रेलवे राज्य मंत्री,भारत सरकार श्री रावसाहेब पाटिल दानवे, सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार डॉ अनिल कुमार जैन व कोयला मंत्रालय के अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे |
एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री प्रभात कुमार सिन्हा,सांसद,सीधी कलेक्टर,सिंगरौली श्री आरआर मीणा, कार्यकारी निदेशक मण्डल,एनसीएल, स्थानीय जन प्रतिनिधि व वन विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम के साक्षी बने |
*मुडवानी डैम इको पार्क का हुआ उद्घाटन:*
कार्यक्रम के दौरान, सिंगरौली क्षेत्र में खदान व इको-पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु, एनसीएल द्वारा विकसित किए जा रहे, 84000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले मुड़वानी डैम इको पार्क का उद्घाटन किया गया | इस इको पार्क के विकास के लिए एनसीएल जयंत और नगर निगम, सिंगरौली के मध्य पूर्व में एमओयू किया गया था। एनसीएल मध्य प्रदेश पर्यटन के साथ मिलकर , इस पार्क को *“सिंगरौली इको पर्यटन सर्किट”* से जोड़ कर खदान व इको पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना पर कार्य कर रही है | इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और व्यापार के अनेक अवसर प्राप्त होंगे।
*एनसीएल में शुरू हुआ वृहद वृक्षारोपण अभियान:*
इस महोत्सव के दौरान एनसीएल की सभी परियोजनाओं/इकाइयों के 13 वृक्षारोपण स्थलों पर, करीब 100 एकड़ भूमि में एक लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जा रहा है | साथ ही 27 हज़ार से अधिक फलदार पौधों जैसे आम, आंवला, अनार, अमरूद, लीची, नीबू, कटहल, जामुन इत्यादि का वितरण स्थानीय नागरिकों में किया जा रहा है |
*एनसीएल मुख्यालय में लगाए गए पौधे*
इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय में निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) श्री राम नारायण दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा, जेसीसी सदस्यों, सीएमओएआई प्रतिनिधि तथा विभागाध्यक्षों ने मुख्यालय परिसर में पौधे लगाए | इस दौरान निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा ने मुख्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों को निःशुल्क पौधे देने की घोषणा की और साथ ही आह्वान किया कि संबन्धित कर्मी अधिक से अधिक पौधों के रोपण व देखभाल का दायित्व निभाएँ |
गौरतलब है कि पौधारोपण के लिए जयंत व दूधीचुआ में दो तथा अमलोरी, निगाही, , ब्लॉक बी, झिंगुरदा , खड़िया, कृष्णशिला, ककरी, बीना, केन्द्रीय कर्मशाला,जयंत में एक-एक स्थान को निर्धारित किया गया है जहां पर पौधारोपण के दौरान जिला प्रशासन व वन विभाग के अधिकारी, ग्राम सरपंच एवं एनसीएल पदाधिकारी उपस्थित थे |