चितरंगी पुलिस के द्वारा 17 वर्षो से फरार चल रहे लूट के इनामी आरोपी को जिला प्रयागराज उ.प्र. से किया गिरफ्तार

चितरंगी पुलिस के द्वारा 17 वर्षो से फरार चल रहे लूट के इनामी आरोपी को जिला प्रयागराज उ.प्र. से किया गिरफ्तार

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा चलाए जा रहे स्थाई वारंटी तामिली 10 दिवसीय विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में एसडीओपी चितरंगी एसएन सिंह बघेल के सतत निगरानी में थाना प्रभारी मनोज सिंह के द्वारा टीम गठित कर जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश भेजा गया जहां 17 वर्ष से फरार लूट के 7000 रुपये के इनामी, न्यायालय देवसर के प्रकरण क्रमांक 229/04 धारा 394 आईपीसी व प्रकरण क्रमांक 254/04 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के आरोपी राम मणि मिश्रा पिता अमृतलाल मिश्रा उम्र 62 वर्ष निवासी बेलहा थाना खीरी जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश को ग्राम बेलहा जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायालय देवसर में पेश किया गया।

उक्त कार्रवाई में स‌उनि विशेश्वर साकेत , स‌उनि गुलाब वर्मा, आरक्षक चंद्रकेश यादव, ऋषि सिंह, राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।