अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध लंघाडोल पुलिस की कार्यवाही
भारी मात्रा में हाथभट्टी शराब व लाहन जप्त
लंघाडोल पुलिस ने क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय अवैध शराब तस्कर को दबोच ने में कामयाबी हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लंघाडोल पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की थाना क्षेत्र के ग्राम रौहाल में एक व्यक्ति अवैध शराब बनाकर बेचने में लगा है। जिसपर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उदय चंद करिहार द्वारा टीम गठित कर बताए गए स्थान पर छापेमारी की। जहां रमाशंकर बियार पिता रूपनारायण बियार उम्र 29 वर्ष साकिन रौहाल के घर से 4 प्लास्टिक के डब्बों में भरकर रखा 60 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त की गई। वहीं तलाशी के दौरान पुलिस को घर के पीछे अरहर के खेत में छुपा के रखा गया 150 किलो लाहन भी मिला। पुलिस द्वारा पकड़ी गई सामग्री की कीमत करीब 22 हजार आंकी जा रही है। उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 42/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। बताया जाता है कि आरोपी के विरुद्ध थाने में 4 और आबकारी एक्ट के अपराध पंजीबद्ध हैं।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उदय चंद करिहार, सहायक उपनिरीक्षक सोनवानी, इंद्रलाल मांझी, प्रधान आरक्षक गुलराज सिंह, पुष्पराज सिंह, आरक्षक प्रताप सिंह, आकाश डोंगरे एवं आरक्षक चालक धर्मेंद्र जामरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।