आज 9 गिरफ्तार, पिछले 2 दिनों में अलग अलग मामलों में 23 व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही 

मोरवा थाना की कार्यवाही

 

आज 9 गिरफ्तार, पिछले 2 दिनों में अलग अलग मामलों में 23 व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही

 

16 व्यक्तियों को अशांति फैलाने, 5 अवैध शराब के साथ, 2 व्यक्तियों के खिलाफ अलग-अलग तीन मामलों में जारी था गिरफ्तारी वारंट

 

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर की जा रही लगातार कार्रवाई में पिछले 2 दिनों में थाना प्रभारी मोरवा द्वारा 23 व्यक्तियों पर अलग-अलग मामलों में कार्यवाही की गई है। जिसमें 16 व्यक्तियों को अशांति फैलाने, 5 को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। है वहीं 2 व्यक्तियों के खिलाफ अलग-अलग तीन मामलों में पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी था। थाना प्रभारी मोरवा द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र के गांव में बाहर से आकर के बिना थाने में सूचना दिया घूमते पाए जाने, साथ ही थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले जो कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। ऐसे 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जिनमें विनोद सिंह, विनोद पनिका, सावेज खान, रिहान खान, अनस खान, पिंटू साकेत, धीरजा बैस, मोहम्मद क्याफिस, राकेश गुप्ता, संतोष साहू, राजेंद्र बिंद, राजेश कुमार, दीनदयाल, शिवकुमार, गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद केफ को जो उत्तर प्रदेश सहित छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। मोरवन में आकर अकारण घूम रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

इसके अलावा 2 वारन्टी जो कई वर्षों से फरार थे और लगातार पेशी से अनुपस्थित रहे थे, जिनके खिलाफ घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज था। जिसे सीताराम कोल निवासी खिरवा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिस पर धारा 341, 354, 354 (क), 354 (ख) भादवि में गिरफ्तारी वारंट जारी था। इसी प्रकार ग्राम बगैया थाना चितरंगी निवासी शिवधारी सिंह पिता जय सिंह जो पिछले 10 वर्षों से दो अलग-अलग प्रकरणों में फरार था। जिसके खिलाफ चोरी और आबकारी अधिनियम में दो अलग-अलग वारेंट जारी थे, उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण दर्ज किए गए हैं जिसमें जगन्नाथ खैरवार निवासी खिरवा, रामजी विश्वकर्मा निवासी पडरी, शकलजीत केवट निवासी चिताही, मैकूलाल खैरवार निवासी ख़िरवा, राजेंद्र कुमार निवासी मढौली के खिलाफ अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब मिलने पर आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जा रही है।

 

उपयुक्त कार्यवाहीयों में सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, राम नरेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, डीएन सिंह, जयराम प्रसाद गुप्ता, अशोक सिंह, अजय पांडे, आरक्षक संजय परिहार राजन बागरी शामिल रहे।