मोरवा पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही जारी

मोरवा पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही जारी

 

 

सीधी जिले में हुए बस हादसे में आधा सैकड़ा लोगों की मौत होने के बाद शासन ने पूरे प्रदेश में ओवरलोड वाहन व कंडम वाहनों की जांच के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद रीवा जोन आईजी उमेश जोगा ने सभी एसपी को ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था।

इसी के तहत सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन पर मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा क्षमता से अधिक भरकर चलने वाली बसें व ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जा रही है।

 

ज्ञात हो कि निगम क्षेत्र में मोरवा से बैढ़न के लिए चलने वाली बसों में अक्सर ज्यादा सवारियां जाती दिखाई देती है। इसके साथ ही ग्रामीण अंचलों में संसाधनों की कमी के कारण भी यहां चलने वाले वाहन क्षमता से ज्यादा लोगों को लेकर जाते हैं। जिससे दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है।

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा थाना क्षेत्र में ओवरलोड बस, ऑटो, पिकअप पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बिना परमिट की बसें, बिना बीमा की बसो पर कार्रवाई के साथ साथ ऐसे ऑटो वाहन जिसमें तीन सवारी से अधिक सवारियां भरकर जा रहे हैं व पिकअप वाहन जो मालभाड़ा ढ़ोने के लिए है और सवारियां ढो रहे हैं, ऐसी गाड़ियों पर भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। चलान की कार्रवाई के साथ-साथ आरटीओ ऑफिस में लगातार भेजा जा रहा है।

शाम तक कार्यवाही करते हुए ऑटो एवं पिकअप वाहनों के अलावा 2 बसों को थाने में खड़ा करा लिया गया है। जिनमें से एक का परमिट नहीं मिला तो वही दूसरे में क्षमता से ज्यादा सवारी बैठे दिखे।

 

कार्यवाहियों में उपनिरीक्षक सतनाम सिंह बघेल के साथ थाना मोरवा का पुलिस स्टाफ उपस्थित है।