सिंगरौली– ब्रेकिंग–आदेश जिले में कोयला / राखड़ (ash) का परिवहन केवल बंद वाहनों अथवा पूरी तरह से ढ़के हुए वाहनों में ही करने की अनुमति होगी 

सिंगरौली– ब्रेकिंग–आदेश जिले में कोयला / राखड़ (ash) का परिवहन केवल बंद वाहनों अथवा पूरी तरह से ढ़के हुए वाहनों में ही करने की अनुमति होगी

जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने जारी किया आदेश

NTPC विंध्याचल परियोजना के बलियरी स्थित ऐशडेम से राखड़ का परिवहन खुले वाहनों के माध्यम से जिला मुख्यालय से बाहर के लिए किया जा रहा है

 

खुले वाहनों से कोयला राखड़ के परिवहन करने वाले वाहनों से कोयला/राखड़ मुख्य मार्ग के किनारे फैल रहा है जिससे जिले में व्यापक स्तर पर वायु प्रदूषण हो रहा है और आम लोगों के आवागमन में कठिनाई हो रही है, साथ ही ज्यादातर कोयले का परिवहन भी खुले वाहनों से होता है इसी के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश