सिंगरौली–कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान 21 जून से जिला कलेक्टर आर आर मीना ने जिलेवासियों से की अपील

सिंगरौली–कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान 21 जून से जिला कलेक्टर आर आर मीना ने जिलेवासियों से की अपील

*सभी कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं*

दिनांक 21 जून को टीकाकरण का महाअभियान प्रारंभ हो रहा है। आप सभी को विदित है की कोवीड 19 से बचाव का टीकाकरण ही एक मात्र प्रभावी उपाय है। सिंगरौली जिले मैं इस दिवस पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के 21 हजार व्यक्तियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि, आप अपने साथ परिवार के अन्य सदस्यों का टीकाकरण जरूर कराएं। आप सभी इस महाअभियान मैं प्रेरक बन कर अपने गांव, मौहल्ले के निवासियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें।
“21 तारीख को 21 हजार टीकाकरण”
“मेरा परिवार, सुरक्षित परिवार”
” टीकाकरण निश्चित, तो जीवन सुरक्षित”